प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की विदाई के लिए काउंटडाउन शुरू हो जाने का एलान करते हुए कांग्रेस से यह सवाल किया कि महादेव एप घोटाले में मुख्यमंत्री को कितना हिस्सा मिला और पार्टी के दिल्ली दरबार को कितना। मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए पीएम ने घपले-घोटाले को लेकर कांग्रेस से कई सवाल पूछे।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने जातिगत जनगणना और उसमें अलग-अलग जातियों की हिस्सेदारी का मुद्दा उठा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को खास तौर पर निशाने पर लिया। हाल में एक रैली में राहुल की ओर से आदिवासियों की आबादी और शासन-प्रशासन में उनकी हिस्सेदारी समझाने में हुई गणितीय गलती की ओर इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि आजकल एक ज्ञानी गणितबाज कुछ कह रहे हैं, उनका गणितीय ज्ञान इतना है कि सामान्य सवाल भी हल नहीं कर सके, जो इस राज्य का पांचवीं कक्षा का छात्र कर देता।

घोटालों का पैसा कहां गयाः पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि महादेव एप घोटाले में पांच सौ करोड़ का घोटाला हुआ है। पैसों का ढेर ईडी ने पकड़ा है। गणितबाज बताएं कि किसको कितना हिस्सा गया। प्रांतीय सिविल सेवा भर्ती में धांधली हुई, कितना पैसा कहां गया, गणितबाज बताएं कि क्या फार्मूला था। शराब घोटाला, कोयला घोटाला, टिकट वितरण में वसूली के आडियो टेप चल रहे हैं। ऊपर कितने पैसे पहुंचे। उन्होंने बार-बार गणितबाज शब्द का उल्लेख किया।

PM Modi ने भाजपा के संकल्पपत्र के हर वादे को पूरा करने की दी गारंटी

पीएम ने इस दौरान अपनी ओर से भाजपा के संकल्पपत्र के हर वादे को पूरा करने की गारंटी दी और लोगों को तीन दिसंबर (मतगणना वाला दिन) के बाद नई भाजपा सरकार के शपथग्रहण के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब होता है कि काम पूरा होगा। मोदी आपका जीवन अच्छा बनाना चाहता है।

कांग्रेस ने किया बाबा साहब का अपमानः पीएम

उन्होंने अदालत के आदेश के बावजूद माफी मांगने से इन्कार कर दिया। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस ओबीसी समुदाय से कितना नफरत करती है। यह वही कांग्रेस है, जिसने बाबा साहब डा. आंबेडकर का भी अपमान किया था।