vivo X100 series Launched वीवो ने अपने यूजर्स के लिए vivo X100 series को लॉन्च कर दिया है। वीवो की इस सीरीज को लेकर यूजर्स पिछले कुछ दिनों से इंतजार कर रहे थे।vivo X100 और vivo X100 Pro पहले ऐसे स्मार्टफोन हैं जिन्हें मीडियाटेक के सबसे पावरफुल और न्यूली लॉन्च्ड चिपसेट Dimensity 9300 (MediaTek Dimensity 9300) के साथ लाया गया है।
वीवो ने अपने यूजर्स के लिए vivo X100 series को लॉन्च कर दिया है। वीवो की इस सीरीज को लेकर यूजर्स पिछले कुछ दिनों से इंतजार कर रहे थे।
बता दें, वीवो की यह सीरीज यूजर्स के खास है, क्योंकि vivo X100 और vivo X100 Pro पहले ऐसे स्मार्टफोन हैं जिन्हें मीडियाटेक के सबसे पावरफुल और न्यूली लॉन्च्ड चिपसेट Dimensity 9300 (MediaTek Dimensity 9300) के साथ लाया गया है।
आइए जल्दी से वीवो के नए फोन से जुड़ी जानकारियां पर एक नजर डाल लें-
प्रोसेसर- vivo X100 और vivo X100 Pro को MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले- नई सीरीज के दोनों फोन को 6.78 इंच 120Hz LTPO एमोलेड डिस्प्ले, 2800x1260p रेजोल्यूशन और 3,000 nit पीक ब्राइटनेस के सात लाया गया है।
रैम और स्टोरेज- Vivo X100 series को चार वेरिएंट 12GB Ram+256GB स्टोरेज, 16GB Ram+256GB स्टोरेज, 16GB Ram+512GB स्टोरेज, 16GB Ram+1GB स्टोरेज में लाया गया है।
कैमरा- Vivo X100 में 50MP मेन कैमरा, 64MP पेरिस्कोप टेलिफोटो, 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है।
Vivo X100 Pro में 50MP मेन कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलिफोटो, 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन को 32MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
बैटरी- Vivo X100 स्मार्टफोन को 5,000mAh बैटरी और 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।
Vivo X100 Pro स्मार्टफोन को 5,400mAh बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग 50W फास्ट वायरलैस चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।