नई दिल्ली। विवादों में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को पार्टी ने पश्चिम बंगाल में नई जिम्मेदारी दी है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का पार्टी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।

महुआ मोइत्रा को पार्टी ने दी नई जिम्मेदारी

समाचार एजेंसी एएनआई ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) के हवाले से बताया कि पार्टी ने सांसद महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

महुआ ने ममता बनर्जी का जताया आभार

सांसद महुआ मोइत्रा ने नई जिम्मेदारी दिए जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि कृष्णानगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए ममता बनर्जी और पार्टी को धन्यवाद। मैं कृष्णानगर के लोगों के लिए पार्टी के साथ हमेशा काम करूंगी।