नई दिल्ली। दिवाली के बाद देश के कई शहरों की हवा जहरीली हो गई है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन दिल्ली-NCR समेत कई जगहों पर पाबंदी के बावजूद पटाखे फोड़े गए।
हालात यह रहे कि सोमवार सुबह दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में आसमास पर धुंध की चादर दिखाई दी। हालांकि, अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है। कई शहरों में बढ़े वायु प्रदूषण को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया दी।
मनीष तिवारी ने पटाखे फोड़ने पर उठाए सवाल
मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लुटियंस दिल्ली में पटाखे फोड़े जाने पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, 'लुटियंस दिल्ली में दिवाली की रात दो बजे तक सभी तरह के पटाखों का इस्तेमाल किया गया। इसमें फुलझड़ियां, बम, रॉकेट और दीपावली पर इस्तेमाल होने वाले अन्य पटाखे फोड़े गए। क्या सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध नहीं लगाया?'