Chhattisgarh Election 2023। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के लक्ष्य को लेकर चुनावी मैदान में कांग्रेस को भाजपा कड़ी टक्कर दे रही है। आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। मुंगेली में पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत जय जोहार से की।
कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है: पीएम मोदी
उन्होंने आगे कहा,"आपका सपना ही 'मोदी का संकल्प' है।" उन्होंने आगे कहा,"आज जब मैं मुंगेली आया हूं, महामाया माई की इस धरती पर आया हूं, तो पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है।
ये जयघोष है,"पहला चरण - कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण - कांग्रेस अस्त। प्रथम चरण के मतदान से ये स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है।"
"आपका सपना ही 'मोदी का संकल्प' है"पीएम मोदी ने आगे कहा," आप जो इस धूप में तप कर रहे हैं। मैं आपकी ये तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। आपके इस तप के बदले विकास करके आपको लौटाऊंगा। ये मेरी गारंटी है। हर तरफ एक ही गूंज है - 3 दिसंबर को भाजपा आवत है।