Android Phone Photography Tips दिवाली मतलब मिठाईयां पटाखे और ढेर सारी पिक्चर्स। दिवाली के मौके पर हर स्मार्टफोन यूजर अपने फोन का इस्तेमाल कर पिक्चर जरूर क्लिक करने वाला है। एंड्रॉइड फोन से पिक्चर क्लिक कर रहे हैं तो फोन का लेंस क्लीन कर ही पिक्चर क्लिक करें। इसके अलावा पिक्चर क्लिक करने के दौरान HDR मोड का भी इस्तेमाल करें।

दिवाली मतलब मिठाईयां, पटाखे और ढेर सारी पिक्चर्स। दिवाली के मौके पर हर स्मार्टफोन यूजर अपने फोन का इस्तेमाल कर पिक्चर जरूर क्लिक करने वाला है।

ऐसे में अगर आप भी एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ टिप्स और ट्रिक्स के साथ दिवाली अपनों के साथ और भी खास बना सकते हैं।

स्मार्टफोन कैमरा लेंस करें साफ

स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग सारा दिन होता है। कई बार फोन के कैमरे पर भी गंदे हाथ लग जाते हैं। कैमरा गंदा हुआ तो पिक्चर धुंधली आती हैं। इसलिए पिक्चर क्लिक करने से पहले स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक दोनों लेंस को अच्छी तरह से क्लीन कर लें।

लाइट्स का रखें ध्यान

दिवाली दियों और रोशनी का त्योहार है। ऐसे में दिवाली के मौके पर चारों ओर जगमगाहट होती ही है। फोटो अच्छी क्लिक हो, इसके लिए कोशिश करें कि इनडोर और आउटडोर लाइटिंग अच्छी हो।

आज कल स्मार्टफोन में नाइट और HDR मोड भी मिलते हैं, इन मोड का इस्तेमाल कर रात को अच्छी पिक्चर क्लिक कर सकते हैं।

पिक्चर जूम करने से बचें