गोरखपुर/ जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा स्थानीय शिप्रा लॉन मे दिपावली नाइट्स का आयोजन किया गया।
संस्था के अध्यक्ष जेसी गौरव जालान ने बताया कि दीपावली के शुभ अवसर पर संस्था द्वारा आयोजित दीपावली नाइट्स कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी वैभव सर्राफ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी जेसी नवीन के अग्रवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तोल मोल के बोल,क्वीज प्रतीयोगिता, एवं संस्था के महिला एवं बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही साथ कार्यक्रम में आये संस्था के सदस्यों एवं उनके परिवार जनों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ समाजसेवी वैभव सर्राफ ने दिपावली पर्व की सभी सदस्यों एवं परिवार जनों को शुभकामनाएँ दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी जेसी नवीन के अग्रवाल ने आयोजन कि तारीफ की एवं दिपावली की शुभकामनाएं दीं।
संस्था की चेयरपर्सन जेसी पूजा गोयल ने बताया कि दीपावली के पावन अवसर पर संस्था की महिला सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम का आनंद उठाया।
कार्यक्रम संयोजक जेसी अर्चना त्रिपाठी, जेसी स्मिता बरनवाल, जेसी रविता टिबरेवाल, जेसी अर्चना खाटूवाला, जेसी किर्ति गर्ग, जेसी अनुपम अग्रवाल ने कार्यक्रम को व्यवस्थित एवं सुन्दर रुप से सजाया।
कार्यक्रम के समापन पर संस्था के सचिव जेसी मोहित मित्तल ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों, संस्था के सदस्यों एवं छायाकार मित्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के जेसी किशन अग्रवाल, जेसी आयुष गर्ग, जेसी गौरव जैन, जेसी विभोर पोद्दार, जेसी आकाश अग्रवाल, जेसी सौरभ अग्रवाल, जेसी आदित्य रुंगटा, जेसी सलील के श्रीवास्तव, जेसी अनुपम अग्रवाल, जेसी सौरभ जालान, जेसी आकाश गर्ग, जेसी निखिल बुधवानी, जेसी तरुण जालान, जेसी रजत लाठ, जेसी अखिल टिबडेवाल, जेसी खुशाल खट्टर, जेसी आदित्य अग्रवाल, जेसी संचित भालोटिया, जेसी रतन जयसवाल, जेसी उत्तम अग्रवाल, जेसी अंकुर जालान, जेसी विकास जालान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।