Bhupesh Bhagel batting App Case केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है। स्मृति इरानी ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने ऑनलाइन बैटिंग एप के घोटाले में अहम भूमिका निभाई है।

स्मृति इरानी के आरोपों पर अब कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ये सब चुनाव जीतने के लिए बदनाम करने की कोशिश है।

ईडी का दुरुपयोग कर रही भाजपा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है और यह बदले की राजनीति है। जयराम ने कहा कि भूपेश बघेल पर झूठे आरोप केवल इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि भाजपा चुनाव हार रही है। 

टीएस सिंह देव का स्मृति ईरानी पर हमला

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आज कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में हवाला ऑपरेटरों का इस्तेमाल कर चुनाव लड़ रही है। इसपर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि अगर स्मृति ईरानी के पास कोई जानकारी या सबूत है तो वह इसे सबके सामने क्यों नहीं पेश कर रही हैं? उनके पास जानकारी है, लेकिन वह इसे सामने नहीं ला रही है, क्या वह भी इसमें एक पक्ष है?

वेणुगोपाल का भाजपा पर हमला

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि इस साल की शुरुआत में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने 100 से अधिक कांग्रेस उम्मीदवारों पर छापे मारे थे। वेणुगोपाल ने कहा, 'लेकिन हमें 136 सीटें मिलीं और अब हम कर्नाटक की सत्ता में हैं।'

उन्होंने कहा कि अब मिजोरम सहित सभी पांच राज्यों में जहां चुनाव होने हैं, वहां जनता का मूड बिल्कुल स्पष्ट है। सभी राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है।