अक्सर हम इन घटनाओं के बारे में सुनते हैं जहां iPhone के कार क्रैश डिटेक्शन फीचर के बारे में सुनते हैं जिसके चलते कई लोगों की जान बचाई गई। अब गूगल भी अपने इस फीचर को भारत में ला रहा है। यह फीचर पिक्सल फोन में मिलेगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Apple का जाना माना फीचर कार क्रैश डिटेक्शन (Car Crash Detection) अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी होगा। जी हां गूगल ने इस फीचर को भारत में उपलब्ध कराया है। हालांकि यह फीचर केवल पिक्सल फोन के साथ ही उपलब्ध होगाष कंपनी का कहना है कि यह एक सिक्योरिटी फीचर है, जो आपको कार दुर्घटना की स्थिति में सहायता देगा।
बता दें कि पहले इस फीचर को अमेरिका में पेश किया गया था, लेकिन अब यह भारत में भी मौजूद है। गूगल ने अपने सपोर्ट पेज पर बताया कि कंपनी ने इस फीचर भारत, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड को लिस्ट में शामिल किया गया है। सीधी भाषा में कहें तो यह सुविधा 20 अन्य देशों में उपलब्ध है।
इन फोन में मिलती है सुविधाएं
यह सुविधा भारत सभी Pixel फोन में दिया जाएगा, हम यहां आपको सभी फोन की लिस्ट दे रहे हैं।
- Google Pixel 4a
- Google Pixel 5
- Google Pixel 5a 5G
- Google Pixel 6
- Google Pixel 6 Pro
- Google Pixel 6a
- Google Pixel 7
- Google Pixel 7 Pro
- Google Pixel 7a
- Google Pixel 8