इस स्पेशल एडिशन के इंटीरियर में बहुत कुछ खास मिलता इसके अंदर ट्रेल एडिशन में लाल सिलाई के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री और बैकरेस्ट पर ट्रेल शब्द उभरा हुआ है। यह कार 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑटोमैटिक हेडलैंप रियरव्यू कैमरा और टीपीएमएस जैसे फीचर्स से लैस है। VW 2-इंच डिस्प्ले के साथ एक डैशकैम भी पेश कर रहा है। जिससे आपका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस और भी अच्छा होने वाला है।
Volkswagen इंडिया ने 2 नवंबर को Volkswagen Taigun GT Edge Trail स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया था। इस स्पेशल एडिशन में कई खास फीचर्स मिलते हैं। जिसके बारे में आपको इस खबर के माध्यम से हम बताने जा रहे हैं। Volkswagen Taigun स्पेशल एडिशन से जुड़ी बड़ी बातों के बारे में यहां जानें।
कलर ऑप्शन
जीटी एज ट्रेल को कुल तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें कार्बन स्टील ग्रे, रिफ्लेक्स सिल्वर और कैंडी वेरिएंट शामिल है। कार में विशेष डेकल्स और 'ट्रेल' बैज भी मिलते हैं। इन कलर ऑप्शन के साथ ये स्पेशल एडिशन दिखने में और भी शानदार हो जाती है।
इंटीरियर में क्या है खास?
इस स्पेशल एडिशन वाली गाड़ी के इंटीरियर में बहुत कुछ खास मिलता इसके अंदर ट्रेल एडिशन में लाल सिलाई के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री और बैकरेस्ट पर 'ट्रेल' शब्द उभरा हुआ है। यह कार 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रियरव्यू कैमरा और टीपीएमएस जैसे फीचर्स से लैस है। VW 2-इंच डिस्प्ले के साथ एक डैशकैम भी पेश कर रहा है। जिससे आपका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस और भी अच्छा होने वाला है।
कितना दमदार है इसका इंजन
इंजन की बात करें तो ताइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह 148 बीएचपी और 250 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।