ब्यावर के  किसान अपने खेतों में खरीफ की फसल की बुवाई में जुट गए है. साथ ही स्थानीय क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से फसल बुवाई के लिए डीएपी तथा यूरिया खाद की भी बिक्री रियायती दर पर शुरू कर दी गई है. 

राजस्थान के ब्यावर में किसान अपने खेतों में खरीफ की फसल की बुवाई में जुट गए है. प्रदेशभर में रबी की फसल की कटाई के बाद किसानों द्वारा खरीब फसलों की बुवाई की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ ही स्थानीय क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से फसल बुवाई के लिए डीएपी तथा यूरिया खाद की भी बिक्री शुरू कर दी गई है. 

समिति के गोदाम में काश्तकारों के लिए यूरिया और डीएपी खाद का स्टॉक पूरा कर दिया गया है. फिलहाल समिति के गोदाम में यूरिया के 6 सौ तथा डीएपी के 840 कट्टे किसानों के लिए उपलब्ध किए गए हैं. जिन्हें काश्तकारों को खपत के अनुसार और रियायती दर पर दिया जा रहा है. साथ ही खपत के अनुसार  डीएपी तथा यूरिया के स्टॉक को बढ़ाया जाएगा.