यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलवर जिले के तिजारा विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार सांसद बालक नाथ के समर्थन में तिजारा पहुंचे. जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अलवर जिले के तिजारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सांसद बालक नाथ के समर्थन में तिजारा पहुंचे. जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कांग्रेस ने राजस्थान के गौरवशाली परंपराओं को नष्ट करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती भक्ति और शक्ति का संगम है. राजस्थान के गौरव और परंपराओं और विरासत की यहां अनुभूति होती है, लेकिन राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को कांग्रेस कलंकित करने का काम कर रही है. राजस्थान की धरती को कलंकित करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी. देश में अगर समस्याओं का दूसरा नाम है तो कांग्रेस है.

देश में कांग्रेस ने पैदा की समस्या

देश में हर समस्या कांग्रेस ने पैदा की, भारत के सशक्त नेता रहे सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के एकीकरण में कोई कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन कांग्रेस ने यहां कोई कार्य नहीं किया. धारा 370 हो या राम मंदिर का मामला हो कांग्रेस ने हर समस्या को बरकरार रखा. कोई निस्तारण नहीं किया, अलवर की धरती योगी राजा भरथरी की साधना की धरती है किसी न किसी रूप में योगी राजा भरथरी उपस्थित होते हैं.

यहां अलवर की धरती में श्रद्धा का भाव देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक-एक समस्या का समाधान हो रहा है. जब देश आजाद हुआ सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के एकीकरण का बीड़ा उठाया और जिसमें वह सफल हुए लेकिन कांग्रेस ने कश्मीर की समस्या दे दी.