कांग्रेस विधायक रफीक खान के साथ हुई मारपीट के विरोध में शनिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने 6 से ज्यादा छात्रों को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच मामूली झड़प हो गई।दरअसल, रफीक खान के साथ विनोद जाखड़ नाम के युवक ने मारपीट की थी। इसके खिलाफ आज राजस्थान यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। लेकिन इस प्रदर्शन में काफी ऐसे छात्र भी पहुंच गए, जिनके पास राजस्थान यूनिवर्सिटी के आईडी कार्ड मौजूद नहीं थे। जिन छात्रों के पास आईडी कार्ड नहीं थे, उन्हें गांधीनगर थाना पुलिस ने पकड़ यूनिवर्सिटी से बाहर निकाल दिया। इस पर पुलिस और प्रदर्शन कर रहे छात्रों में बहस से शुरू हो गई। कुछ ही देर में बहस मामूली झड़प में तब्दील हो गई।इसके बाद पुलिस ने छह छात्रों को हिरासत में ले लिया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद चुनिंदा छात्रों ने रफीक खान के खिलाफ हुए घटनाक्रम को लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में ही विरोध प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार पर छात्रों की आवाज को दबाने के आरोप लगाए। एनएसयूआई के छात्र नेता आमिर खान शेखावाटी ने बताया- प्रदेश में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो चुकी है। हर दिन रेप हो रहे हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं। विधायकों तक को सरेआम पीटा जा रहा है। ऐसे में प्रदेश में बदहाल हो चुकी कानून व्यवस्था के खिलाफ हम गांधीवादी तरीके से यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन करने पहुंचे थे।