Sadhvi Anadi Saraswati Profile: भाजपा की फायरब्रांड नेता साध्वी अनादि सरस्वती ने कांग्रेस का थामन थाम लिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री गहलोत और प्रभारी रंधावा की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. साध्वी को अजमेर नॉर्थ सीट से कांग्रेस चुनावी मैदान में उतार सकती है.
राजस्थान में चुनाव से पहले राजनीतिक सक्रियता बढ़ी हुई है. कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा अपने-अपने नफा-नुकसान के तहत सामाजिक, धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों को अपने पाले में जोड़ रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस ने साध्वी अनादि सरस्वती को अपने पाले में जोड़ा. वो पहले भाजपा में थी. बीते दिनों उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा दिया था. उनकी गिनती भाजपा के फायरब्रांड नेताओं में होती थी. वो भाजपा से टिकट भी मांग रही थी. लेकिन भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर साध्वी अब कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं.
कांग्रेस साध्वी अनादि सरस्वती को अजमेर उतरी सीट से विधानसभा के चुनावी मैदान में उतार सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने साध्वी अनादि को कांग्रेस में ज्वाईन कराया. कांग्रेस में शामिल होने के बाद साध्वी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विचारधारा और काम से बहुत प्रभावित हुई. अगर मेरे भाग्य में चुनाव लड़ना होगा तो मैं लडूंगी.
भाजपा ने नारी शक्ति को बढ़ाने का झूठा वादा किया
साध्वी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने भारतीय जनता पार्टी से भी टिकट मांगा. पार्टी ने नारी शक्ति बंधन अधिनियम लाकर महिलाओं को आगे बढ़ाने का वादा तो किया था, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ किया नहीं. अजमेर की बात करते हुए साध्वी ने कहा कि पिछले 20 सालों में अजमेर में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. इस बार कांग्रेस की सरकार है तो भांडा कांग्रेस के ऊपर फोड़ा जा रहा है.