इस साल की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन मार्केट में एंड्रॉइड आगे रहा। जहां सैमसंग 17.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रहा है। वहीं 16.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शाओमी 2 स्थान पर रही है। किफायती प्रीमियम खंड में वनप्लस आगे रही है।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भी सैमसंग देश के स्मार्टफोन बाजार में सबसे आगे रही। बाजार शोध फर्म काउंटरपाइंट के मुताबिक इस दौरान कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 17.2 प्रतिशत रही। आइफोन निर्माता कंपनी एपल की थोक बिक्री ने समान तिमाही में 25 लाख इकाई के आंकड़े को पार करते हुए अपना सर्वकालिक तिमाही रिकार्ड बनाया।

आगे रहा सैमसंग

काउंटरपाइंट रिसर्च के शोध विश्लेषक शुभम सिंह ने कहा, 'सैमसंग ने अपनी 'A' और 'M' सीरीज की सफलता से प्रेरित होकर 17.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ लगातार चौथी तिमाही में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी।

दूसरे स्थान पर Xiaomi

सैमसंग के बाद 16.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शाओमी दूसरे स्थान पर रही। शाओमी को रेडमी 12 सीरीज की भारी मांग और आफलाइन विस्तार का लाभ मिला। सितंबर, 2023 तिमाही में 5जी स्मार्टफोन की बाजार हिस्सेदारी 53 प्रतिशत रही। शोध फर्म ने कहा कि अल्ट्रा-प्रीमियम खंड (45,000 रुपये से ऊपर) के स्मार्टफोन की बिक्री तिमाही-दर-तिमाही बढ़ती जा रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि किफायती प्रीमियम खंड में वनप्लस 30,000 रुपये से 45,000 रुपये के मूल्य वर्ग में शीर्ष ब्रांड था। इसमें वनप्लस 11R की मजबूत बिक्री के कारण 29 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।