भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और जम्मू और कश्मीर और लद्दाख प्रभारी तरुण चुग ने उमर अब्दुला के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो राजनीतिक दल वर्षों से चुनाव में बायकाट करवाकर चुनाव जीतते आये हैं उन्हें आज लोकतंत्र याद आया | एक समय था जब चुनाव के समय बायकाट करके पांच या 10 प्रतिशत से मतदान से चुनाव जीते जाते थे ,नेहरु गाँधी परिवार , अब्दुला और मुफ़्ती परिवार ने लोकतंत्र का गला दबाने का कार्य किया था 

चुग ने कहा कि तीन परिवारों नेहरु गाँधी परिवार , अब्दुला परिवार और मुफ़्ती परिवार ने जम्मू और कश्मीर को दहकते हुए शोलों पर फैंक दिया आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू और कश्मीर दिन प्रतिदिन विकास एवं विश्वास की एक नई गाथा लिख रहा है . जम्मू और कश्मीर में स्थायी  शांति आई जिससे वहां आर्थिक गतिविधियाँ सामान्य हुई और विकास की नई शुरुवात हुई | जम्मू कश्मीर एक टूरिस्ट स्पॉट के रूप में देश और दुनिया में उभर कर सामने आया है यह इसलिए सम्भव हो सका क्योकि देश में माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूर दर्शी और सशक्त नेतृत्व में धारा 370 को हटाया और जम्मू और कश्मीर में शन्ति स्थापित की और आज वहां हालत बिलकुल शांत और सामान्य है यह प्रत्येक जम्मू और कश्मीर के नागरिक के लिए गर्व का विषय है क्योकि अब वहां के नागरिक शांति और खुशहाली से जीवन जी रहे हैं | 

चुग ने चुनाव को लेकर उमर अब्दुला के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखे | देश में चुनाव आयोग एक संवैधनिक संस्था है | चुनाव पर निर्णय चुनाव आयोग को लेना है , भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए हमेशा तैयार हैं | आपने कई दशकों तक परिसीमन नहीं करवाया अपने राजनितिक पार्टी को लाभ देने वाले परिसीमन पर ही चुनाव करवाते रहे हैं |

चुग ने कहा कि 2020 में हुए बी डी सी और डी डी सी चुनाव जिसमें लाखों मतदाताओं ने गुपकार गठबंधन ( तीनों परिवारों ) के भ्रष्टाचार , परिवार वाद , अहंकार एवं असफल प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ  मतदान किया और 280 से अधिक स्थानीय प्रतिनिधि जनता के वोट से लोकतांत्रिक तरीके से चुन कर आये | और लाखों लोगों ने गुपकर गठबंधन के खिलाफ वोट किया था उन्हें भविष्य में अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है