गोरखपुर, वाको किक बॉक्सिंग एसोसिएशन आफ गोरखपुर के नेतृत्व में गोरखपुर के खिलाड़ी लगातार किकबॉक्सिंग खेल में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, और तमाम राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मेडल जीतकर पूरे देश में गोरखपुर का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके पीछे खिलाड़ियों की मेहनत के साथ-साथ WAKO किक बॉक्सिंग एसोसिएशन में जुड़े प्रशिक्षकों,सहयोगियों व संरक्षकों कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान है ।

  गोरखपुर में मार्शल आर्ट खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराने, प्रशिक्षण शिविर, प्रतियोगिताएं आयोजित करने और ग्रामीण व पिछड़े इलाकों में प्रतिभावान खिलाड़ियों को सुलभ और सहज मौका उपलब्ध करने के लिए WAKO किक बॉक्सिंग एसोसिएशन में कर्मठ व निष्ठावन पदाधिकारी को शामिल करने और एसोसिएशन के विस्तार विषय पर चर्चा को लेकर एक बैठक बेतियाहाता स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर एक बैठक संपन्न हुई ।

   चर्चा के दौरान डॉ. छवी सरकारी द्वारा मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को लगातार किए जा रहे सहयोग और समर्थन को देखते हुए पूर्वांचल नियुद्ध अकादमी और WAKO किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा डॉक्टर छवी सरकारी को एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया और डाक्टर छवी सरकारी को एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

    इस मनोनयन के बाद वाको किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ गोरखपुर के पदाधिकारी सहित तमाम वरिष्ठ प्रशिक्षकों व मार्शल आर्ट खिलाड़ियों के द्वारा डॉक्टर छवी सरकारी वाको किकबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ गोरखपुर का अध्यक्ष मनोनीत होने पर उनके आवास पहुंचकर बुके भेंट किया और बधाई दिया गया। 

   डॉक्टर छवी सरकारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन के द्वारा निर्धारित सभी दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगी खेलों से मेरा बहुत लगाव है, विशेष कर मार्शल आर्ट से क्योंकि यह एक उत्कृष्ट खेल होने के साथ-साथ हमें अपनी आत्मरक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनाता है । मेरी पुत्री भी एक मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी है ।

उन्होंने सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर पूर्वांचल नि:युद्ध अकादमी अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, अर्पिता श्रीवास्तव , इंद्रप्रकाश निगम, कुनाल कुमार, गायत्री मिश्रा, पिंकी भारती, सुधिराम रावत, योगेंद प्रताप आदि शामिल रहे।