जयपुर। प्रवर्तन निदेशाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव के खिलाफ समन जारी किया है। उन्हें यह समन विदेशी मुद्रा अधिनियम, 1999 की धारा 37(1) और (3) के अंतर्गत जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के घर ED ने छापेमारी की है।

सीएम के बेटे को समन

मुख्यमंत्री गहलोत ने एक्स पर किए एक पोस्ट में प्रवर्तन निदेशाल के समन को लेकर जानकारी दी है। साथ ही इसी पोस्ट में उन्होंने ईडी की सिलसिलेवार कार्रवाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा 'भाजपा नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।'

डोटासरा के घर छापेमारी

वहीं, गुरुवार को सुबह सवेरे ही ईडी ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के घर छापेमार कार्रवाई की। डोटासरा के खिलाफ यह कार्रवाई कथित पेपर लीक मामले में की जा रही है। बता दें, राजस्थान में 25 नवंबर 2023 को नई सरकार के गठन के लिए मतदान कराए जाने हैं। कांग्रेस ने गोविंद डोटासरा को प्रदेश की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। वो भाजपा के सुभाष महरिया के खिलाफ पार्टी के उम्मीदवार हैं, साथ ही मौजूदा विधायक भी हैं।

ओमप्रकाश हुड़ला के घर भी छापेमारी

ईडी ने डोटासरा के सीकर और जयपुर स्थित आवासों समेत कुछ अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली है।  जिसमें दौसा की महुआ विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला सरीखे नाम शामिल हैं।