Triumph Speed 400 की कीमत 699999 जापानी येन (लगभग 3.87 लाख रुपये) और Scrambler 400X की कीमत 789000 जापानी येन (4.37 लाख रुपये) है। जापान में इच्छुक ग्राहक अधिकृत ट्रायम्फ डीलरशिप पर जाकर बाइक बुक कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी जनवरी 2024 से शुरू होने की उम्मीद है। डिजाइन के मामले में स्पीड 400 की स्टाइलिंग के संकेत स्पीड ट्विन 900 से लिए गए हैं।

Triumph Motorcycles ने जापानी बाजारों में Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X को लॉन्च किया है। स्पीड 400 की कीमत 699,999 जापानी येन (लगभग 3.87 लाख रुपये) और स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमत 789,000 जापानी येन (4.37 लाख रुपये) है।

जापान में इच्छुक ग्राहक अधिकृत ट्रायम्फ डीलरशिप पर जाकर बाइक बुक कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी जनवरी 2024 से शुरू होने की उम्मीद है।

Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X की खासियत

भारत में ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये से शुरू होती है और स्क्रैम्बलर 400X की कीमत 2.63 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इन दोनों ही बाइक्स को पुणे में बजाज के प्लांट में बनाया जा रहा है और ये ब्रांड की एंट्री-लेवल बाइक्स हैं।

डिजाइन के मामले में, स्पीड 400 की स्टाइलिंग के संकेत स्पीड ट्विन 900 से लिए गए हैं। इसमें डीआरएल के साथ गोलाकार एलईडी हेडलैंप मिलते हैं और इसमें एक गोल्डन अपसाइड-डाउन फोर्क मिलता है।

इसमें 13-लीटर का फ्यूल टैंक और उसके ऊपर एक बड़ा ट्रायम्फ लोगो मिलता है। बाइक में LED टेललैंप्स के साथ LED इंडिकेटर्स भी मिलते हैं। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को एक ही फ्रेम पर बनाया गया है और फ्रंट में 43 मिमी अपसाइड-डाउन बिग-पिस्टन फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ रियर में गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक यूनिट दिए गए हैं।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो ये दोनों बाइक्स एलईडी लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, टॉर्क-असिस्ट क्लच, यूएसबी-सी चार्जिंग मिलती है। स्क्रैम्बलर 400X में बड़ा फ्रंट व्हील, बड़ा फ्रंट डिस्क ब्रेक, चौड़ा हैंडलबार, स्विचेबल एबीएस, लंबा व्हीलबेस और लंबा ट्रैवल सस्पेंशन है और इसमें ऑफरोड-विशिष्ट एलीमेंट जैसे- हैंडगार्ड, हैंडलबार ब्रेस और एक लंबा फ्रंट मडगार्ड मिलता है।