पन्ना।

नामांकन भरवाने पन्ना आएंगे मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पन्ना जिले के तीनों विधानसभाओं प्रत्याशियों के भरवाएंगे नामांकन फार्म पन्ना / भारतीय जनता पार्टी के जिले के मीडिया प्रभारी श्री दुर्गेश शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भाजपा विधानसभा कार्यालय में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष श्री बी डी शर्मा के आगमन को लेकर जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई ,बैठक की अध्यक्षता श्री राम बिहारी चौरसिया जी ने की। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में विधानसभा प्रत्याशी ब्रजेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में आए पूर्व विधायक श्री फूंदर चौधरी जी का गर्म जोशी से स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए श्री राम बिहारी चौरसिया ने विधानसभा के सभी मंडलो की चुनावी समीक्षा की ।बैठक को संबोधित करते हुए श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी 27 तारीख को प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान और माननीय प्रदेश अध्यक्ष और सांसद श्री बी डी शर्मा 27 को पन्ना आ रहे हैं ,श्री चौहान तारीख 27 को जिले के तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों क्रमश श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह जी ,श्री राजेश वर्मा ,श्री प्रह्लाद लोधी जी का नामांकन फॉर्म स्थानीय चुनाव कार्यालय पहुंचकर भरवाएंगे। इसके बाद श्री चौहान और माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे, रोड शो के पश्चात स्थानीय गांधी चौक चौराहा में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया है। श्री सिंह ने बैठक को संबोधित करते हैं कहा की हमारा कार्यकर्ता जितना अधिक बूथ में काम करेगा उतना ही हमारा चुनाव आसान हो जाएगा, श्री सिंह ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता पूरे 5 साल चुनाव की तैयारी करता है लेकिन अब समय परीक्षा का है और हमें इस परीक्षा में हर हालत में पास होना है। भाजपा जिला महामंत्री श्री विवेक मिश्रा ने सभी जिले के देव तुल्य कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या मैं आने की अपील की है ।तथा कार्यक्रम का सफल आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष श्री बृजेन्द्र मिश्रा ने किया। दुर्गेश शिवहरे जिला मीडिया प्रभारी पन्ना।