गगूल के खास एनुअल इवेंट यानी गूगल फॉर इंडिया 2023( Google For India 2023) को आयोजित किया गया है। इस इवेंट में कई बड़े -बड़े अपडेट की जानकारी दी जानी है जो खासकर भारतीयों के लिए पेश किए जाएंगे। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने बताया कि हाल ही में लॉन्च हुई गूगल पिक्सल 8 सीरीज को भारत में भी बनाया जाएगा

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

गूगल का सालाना इवेंट यानी गूगल फॉर इंडिया 2023( Google For India 2023) दिल्ली में आज आयोजित किया गया है। यह इवेंट आज सुबह 11 बजे से चल रहा है। जहां कंपनी के कई बड़ी घोषणाएं करने की उम्मीद की जा रही है।

फिलहाल गूगल ने बताया कि अब ChromeBook के बाद पिक्सल फोन को भी भारत में ही बनाया जाएगा। यहां तक की कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई स्मार्टफोन सीरीज Pixel 8 को भी भारत में ही तैयार किया जाएगा। बता दें कि ये डिवाइस 2024 तक तैयार होंगे। हालांकि बड़ी बात ये है कि कंपनी के कहें मुताबिक ChromeBook की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो गई है।

प्रीमियम फोन की मांग में तीसरे स्थान पर भारत

जैसा कि हम जानते कि भारत में Android यूजर्स बहुत ज्यादा है। ऐसे में गूगल ने भारत से सीख लेकर एंड्रॉइड को बेहतर बनाने की कोशिश की है।

बता दें कि भारत में Pixel 8 और Pixel Watch 2 को इसके लान्च के लाथ काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

इतना ही नहीं 2022 में भारत ने 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन के मामले में तीसरे स्थान पर रहा है।