Hero MotoCorp ने अपने ग्राहकों के लिए Grand Indian Festival of Trust यानी GIFT की घोषणा की है। हीरो मोटोकॉर्प अपने मॉडल रेंज पर 5500 रुपये तक का नकद बोनस और 3000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने अपने स्कूटर्स और बाइक्स को नए कलर ऑप्शन में भी पेश किया है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपने ग्राहकों के लिए Grand Indian Festival of Trust यानी GIFT की घोषणा की है। कंपनी इस फेस्टिव सीजन अपने ग्राहकों को हीरो गिफ्ट 2023 के तहत स्कूटर रेंज में नए कलर ऑप्शन पेश कर रही है।

 

आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प अपने मॉडल रेंज पर 5,500 रुपये तक का नकद बोनस और 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने अपने चुनिंदा स्कूटर और मोटरलाइकिल मॉडलों को विशेष कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

Hero के स्कूटर्स को मिले नए कलर ऑप्शन

 

Hero Xoom LX वेरिएंट अब पर्ल व्हाइट सिल्वर में उपलब्ध होगा, जबकि Hero Pleasure LX वेरिएंट को नया टील ब्लू और मैट ब्लैक शेड दिया गया है। इस बीच, हीरो प्लेजर वीएक्स नए मैट ब्लैक और पर्ल सिल्वर व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जबकि Destini Prime स्कूटर में नेक्सस ब्लू, पर्ल सिल्वर व्हाइट और नोबल रेड शेड्स मिलते हैं। इसके अलावा Hero Destini XTEC को नया पर्ल सिल्वर व्हाइट शेड मिलता है।