एक्स हैंडल का इस्तेमाल करना नए नियमों के साथ और भी मुश्किल होता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्स हैंडल पर नए यूजर्स से बेसिक फीचर्स जैसे नई पोस्ट क्रिएट करने दूसरों की पोस्ट पर रिप्लाई करने रिपोस्ट लाइक बुकमार्क के लिए भी पैसा लिया जाएगा। एलन मस्क नए यूजर्स से बेसिक फीचर्स के लिए 1डॉलर सालाना फी के तौर पर ले सकते हैं।

एक्स हैंडल का इस्तेमाल करना नए नियमों के साथ और भी मुश्किल होता जा रहा है। नए नियम न केवल एक्स के करंट यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं, बल्कि नए यूजर्स के लिए भी एक नई मुसीबत खड़ी होने जा रही है। जी हां, एक्स हैंडल पर अब नए यूजर्स से बेसिक फीचर्स के लिए भी चार्ज किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं।

 

बेसिक फीचर के लिए देना होगा इतना चार्ज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्स हैंडल पर नए यूजर्स से बेसिक फीचर्स जैसे नई पोस्ट क्रिएट करने, दूसरों की पोस्ट पर रिप्लाई करने, रिपोस्ट, लाइक, बुकमार्क के लिए भी पैसा लिया जाएगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो एलन मस्क नए यूजर्स से बेसिक फीचर्स के लिए 1डॉलर सालाना फी के तौर पर ले सकते हैं।

 

एलन मस्क ने भी कही ये बात 

एलन मस्क ने बीते महीने एक लाइव स्ट्रीम के दौरान यूजर्स से सर्विस के लिए चार्ज किए जाने को लेकर हिंट दी थी। मस्क ने कहा था कि प्लेटफॉर्म को स्पैम, मालवेयर से जुड़ी एक्टीविटी से दूर रखने के लिए पेड बनाना ही एकमात्र रास्ता है। इतना ही नहीं, मस्क ने कहा था कि प्लेटफॉर्म पर ब्लू वेरिफाइ्ड बैज के लिए चार्ज करना भर काफी नहीं है।