ऑनर ने अपने कस्टमर्स के लिए नया फोल्डेबल फोन यानी Honor Magic VS2 को लॉन्च किया है। बता दें कि इस डिवाइस को चीन में पेश किया गया है। Honor Magic VS2 कंपनी के पिछले फोल्डेबल फोन Honor Magic VS का सक्सेसर है। इस डिवाइस की कीमत लगभग 80000 रुपये हो सकती है। इस डिवाइस में आपको 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है।
जानी मानी चीनी स्मार्टफोन कंपनी ऑनर ने चीन में अपने नए फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने फोल्डेबल पोर्टफोलियो को भी बढ़ाया है। Honor Magic VS2 स्मार्टफोन कंपनी के पिछले फोल्डेबल Honor Magic VS2 का सक्सेसर है, जिसे नवंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था।
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz OLED डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इस डिवाइस को स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर इस डिवाइस के लॉन्च की घोषणा की है।
इस फोल्डेबल फोन के साथ कंपनी ने नई वॉच 4 प्रो भी लॉन्च की है। इस डिवाइस में स्टेनलेस स्टील बॉडी, LTPO AMOLED स्क्रीन और GPS सपोर्ट मिलता है।
Honor Magic VS2 की कीमत
Honor Magic VS2 स्मार्टफोन के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6999 युआन यानी लगभग 80,000 रुपये होगी। वहीं इसके 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 7699 युआन यानी लगभग 88,000 रुपये होगी।
इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन - वेलवेट ब्लैक (फेदर फाइबर बैक), ग्लेशियर ब्लू (फेदर फाइबर बैक) और कोरल पर्पल (प्लेन लेदर बैक) में आएगा।
चीन में कस्टमर्स के लिए इस फोन का अब प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जिसकी शिपिंग 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
इस डिवाइस को आप ऑनर मॉल, प्रमुख अधिकृत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑनर एक्सपीरियंस स्टोर्स से खरीदा सकते हैं।