भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने मीडिया में बयान जारी कर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की हाल में जारी हुई रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए भारत की 6.3 प्रतिशत अनुमानित जीडीपी ग्रोथ  दर्शायी गयी है यह भारत की विश्व पटल पर एक मजबूत और सशक्त छवि का प्रतीक है | 

चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो ‘मोदीनॉमिक्स’ का दीपक जलाया, उसकी रोशनी आज पूरी दुनिया को रोशन कर रही है। चाहे वो कोरोना का संकट काल हो या विश्व मंदी का दौर मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था सबसे कम प्रभावित हुई है यह मोदी सरकार की दूरदर्शिता से ही संभव हुआ है | 

चुग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत को दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बताया है। निश्चित रूप से भारत विश्व के अग्रणी देशों की अर्थव्यवस्था में शामिल होकर निरंतर आगे बढ़ रहा है | 

चुग ने बताया कि 2014 में देश की ईकानमी फ्रेजाईल ईकानमी की श्रेणी में गिनी जाती थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में शीर्ष 5 में पहुँच गई है।और जल्द ही भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था की श्रेणी में शमिल होगा |  

चुग ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, देश की ‘माइक्रो व मैक्रो अर्थव्यवस्था’ मजबूत हुई है और 
देश में ‘प्रति व्यक्ति आय’ के साथ-साथ आम नागरिक के लिए सुविधाएं भी बढ़ी।मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में आम जनता को किसी भी प्रकार का भार न उठाना पड़ें। 

चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मोदीनॉमिक्स के तहत इकोनॉमिक पॉलिसी, रिफॉर्म और पॉलिसी इनिश्यटिव ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है और इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है।अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की रिपोर्ट प्रमाण देती है कि श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत स्थिति में है और देश का भविष्य श्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है।