Elista ने अपने यूजर्स के लिए एक नई टीवी पेश की है जिसकी कीमत 1.5 लाख रूपये से अधिक है। इस टीवी का आकार 75 इंच है। इस टीवी में आपको बेजल लेस डिजाइन के साथ नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के लिए हॉटकी वाला रिमोट भी मिलता है। ये वेबओएस टीवी पर काम करता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 QLED 4K ऑप्टिकल आउट और ईयरफोन आउट की सुविधा मिलती है।

आज कल मार्केट में बहुत से ऐसे ब्रांड्स आते हैं, जो आपके लिए टीवी के कई ऑप्शन लेकर आते हैं। इसी सिलसिले को ध्यान में रखते हुए Elista ने अपने यूजर्स के लिए 75 इंच की टीवी लॉन्च की है।

यह कंपनी का पहला अल्ट्रा-प्रीमियम QLED 4K स्मार्ट टीवी है, जो WebOS TV पर काम करती है। इस स्मार्ट टीवी में बेजल लेस डिजाइन मिलता है। इसके साथ ही कंपनी ने एक डेडिकेटेड नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो हॉटकी के साथ एक बेहतर रिमोट भी मिलता है।

Elista QLED 4K स्मार्ट टीवी की कीमत

एलिस्टा QLED 4K स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 1,59,999 रुपये तय की गई है। इसको आप इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएंगे।

लॉन्च के साथ ही एलिस्टा के सीईओ पवन कुमार ने कहा कि एलिस्टा को अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में वेबओएस टीवी द्वारा संचालित QLED 4K स्मार्ट टीवी को जोड़ने पर गर्व है, जो घरेलू मनोरंजन परिदृश्य में क्रांति ला रहा है। इस डिवाइस में आपको बेहतरीन सिनेमैटिक अनुभव देने के लिए तैयार किया गया हैं।