Nokia ने अपने लेटेस्ट फोन Nokia G42 के नए स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 16GB रैम वाले इस डिवाइस को नए कलर ऑप्शन के साथ भी पेश किया है। इस डिवाइस में आपको 5000mAh की बैटरी और 50Mp का मैन कैमरा मिलता है। आइये जानते हैं Nokia G42 में आपको क्या खास मिलता है।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

Nokia G42 5G ने अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन को लॉन्च किया है। इस फोन में नए वेरिएंट को पेश किया गया है। ये नया वेरिएट कंपनी के आधिकारिक स्टोर और रिटेल आउटलेट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।

बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने Nokia G42 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने भारतीय कंज्यूमर्स के लिए इस स्मार्टफोन को एक नए स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। नया डिवाइस 16GB+256GBस्टोरेज ऑप्शन में आ रहा है ।

इसके अलावा कंपनी इसे नए कलर वेरिएंट में ला रही है। यानी कि अब आप फोन को पिंक कलर के शेड में भी खरीद सकेंगे ।आइये Nokia G42 5G के नए स्टोरेज वेरिएंट की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Nokia G42 5G की कीमत

Nokia G42 5G के 16GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इससे पहले

इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,599 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, कंपनी ने फोनके 16GB रैम में 8GB फिजिकल रैम और 8GB वर्चुअल रैम पेश किया है।

कलर ऑप्शन की बात करें तो इस फोन को पहले से सो पर्पल और सो ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

अब कंपनी ने Nokia G42 5G अब सो पिंक में भी पेश किया है।इस फोन को आप कंपनी के आधिकारिक स्टोर और रिटेल आउटलेट पर खरीद सकते हैं।

नोकिया G42 5G के स्पेसिफिकेशंस

Nokia G42 5G में आपको 6.56-इंच डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट मिलता है, जिसे 16GB तक रैम और 128GB वेरिएंट मिलता है।

कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है।

इसके अलावा फोन में 5,000mAh बैटरी भी दी गई है। 

ये डिवाइस भी किया लॉन्च

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुए Nokia C32 को भी नए स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया था।

अब फोन का 12GB स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया है , जो फिजिकल और वर्चुअल रैम का कॉम्बिनेशन लॉन्च किया है।

इस फोन की भारत में कीमत 10,499 रुपये है।