Vivo Y58 स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। वीवो का यह फोन मिड रेंज में दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ जून में लॉन्च किया गया था। खूबियों की बात करें तो फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर 50MP प्राइमरी कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। वीवो के इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 Vivo Y58 स्मार्टफोन को भारत में 20 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया था। वीवो ने अब इस स्मार्टफोन की कीमतें घटा दी हैं। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा और 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है। यहां हम आपको वीवो के इस स्मार्टफोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Vivo Y58 की कीमत

Vivo Y58 स्मार्टफोन को 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। इस फोन को कंपनी ने 19,499 रुपये में मार्केट में उतारा था। कीमत में कटौती के बाद वीवो के इस फोन को अब 18,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y58 स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉम Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन को ग्रीन और ब्लू दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y58 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्सVivo Y58 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.72-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। वीवो का यह Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।