जुलाई तक 5जी स्मार्टफोन की थोक बिक्री में वार्षिक आधार पर 65 प्रतिशत की वृद्धि रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 5जी स्मार्टफोन की थोक बिक्री में सैमसंग शीर्ष पर रही है। इसके बाद 14 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ वीवो दूसरे और 12 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ वनप्लस तीसरे स्थान पर रही है।

चालू त्योहारी सीजन के दौरान देश में 5जी स्मार्टफोन की थोक बिक्री में 70-75 प्रतिशत तक की वृद्धि रह सकती है। मार्केट रिसर्च फर्म सीएमआर ने एक नई रिपोर्ट में यह बात कही है। रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई तक 5जी स्मार्टफोन की थोक बिक्री में वार्षिक आधार पर 65 प्रतिशत की वृद्धि रही है।

इस अवधि में वैल्यू-फार-मनी स्मार्टफोन(7-25 हजार रुपये मूल्य) की बिक्री में 61 प्रतिशत प्रीमियम स्मार्टफोन (25 हजार या इससे ज्यादा मूल्य) की बिक्री में 68 प्रतिशत की बिक्री रही है।

5G स्मार्टफोन बिक्री में ये कंपनियां आगे

रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 5जी स्मार्टफोन की थोक बिक्री में सैमसंग शीर्ष पर रही है। इसके बाद 14 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ वीवो दूसरे और 12 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ वनप्लस तीसरे स्थान पर रही है।

इस वर्ष अब तक देश में 150 नए 5जी स्मार्टफोन लांच हो चुके हैं और पिछले वर्ष के मुकाबले इसमें 34 प्रतिशत की वृद्धि रही है। पिछले वर्ष यानी 2022 में कुल 112 नए 5जी स्मार्टफोन लांच हुए थे।

तेजी से बढ़ रहा 5G स्मार्टफोन बाजार

बात दें, 2023 की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल-जुलाई के दौरान भारत के कुल स्मार्टफोन बाजार में वार्षिक आधार पर छह प्रतिशत की गिरावट रही है। वहीं, इस अवधि में 5जी स्मार्टफोन की थोक बिक्री में 45 प्रतिशत की वृद्धि रही है।

सीएमआर की विश्लेषक शिप्रा सिन्हा का कहना है कि स्मार्टफोन की कुल थोक बिक्री में गिरावट के बावजूद 5G स्मार्टफोन का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप रहा है। बीती तिमाही में कुल स्मार्टफोन बिक्री में 5जी स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 47 प्रतिशत रही है, जो 2022 की दूसरी तिमाही में 31 प्रतिशत थी