न्यू जनरेशन की ब्रेजा में K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन मिलता है। ये स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसके इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस कार में बलेनो के जैसा 360 डिग्री का कैमरा मिलता है। जो काफी हाईटेक और मल्टी इनफॉर्मेशन वाला कैमरा है। इसमें 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, कंपनी अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार ब्रेजा पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी इस कार पर 45 हजार रुपये तक का ऑफर दे रही है।

ये डिस्काउंट मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन पर मिलेगा। वहीं सीएनजी पर कंपनी 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सितंबर में ये एसयूवी सबसे अधिक बिकी है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये है।

Maruti Brezza फीचर्स और इंजन

न्यू जनरेशन की ब्रेजा में K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन मिलता है। ये स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसके इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। जो 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिसके कारण उसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वेरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देता है। जबकि इसका सीएनजी माइलेज 25.51 km/kg है। ये कार कुल चार वेरिएंट -LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में आती है।

360 डिग्री कैमरा

इस कार में बलेनो के जैसा 360 डिग्री का कैमरा मिलता है। जो काफी हाईटेक और मल्टी इनफॉर्मेशन वाला कैमरा है। इसमें 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इस कार को सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। इस कैमरे की खास बात ये हैं कि इसमें कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर आपको दिख जाएंगे।