Okaya teases its upcoming electric scooter कंपनी ने अभी लॉन्च डेट के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि कयास लगाया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले महीने तक दस्तक दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की संभावित कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) के अंदर है।

Okaya ने हाल ही में अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर Motofaast का टीजर जारी किया है, जो आने वाले समय में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है। अगर आप कोई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस अपकमिंग बाइक के बारे में यहां जान सकते हैं, जहां आपको बताने जा रहे हैं इसकी संभावित कीमत, बैटरी पैक और रेंज समेत अन्य डिटेल्स के बारे में।

प्री-बुकिंग हुई शुरू

Okaya Motofaast Electric Scooter की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 1999 रुपये की टोकन राशि देकर कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट या फिर डीलरशिप से बुकिंग करवा सकते हैं।

लॉन्च और संभावित कीमत

कंपनी ने अभी लॉन्च डेट के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि कयास लगाया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले महीने तक दस्तक दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की संभावित कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) के अंदर है।

टॉप स्पीड और रेंज

मोटोफास्ट 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा करती है, जो डेली कम्यूट के हिसाब से बेहतर माना जाता है। कयास लगाया जा रहा है ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 120 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी।