बूंदी। रविवार देर शाम कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुये अवैध रूप से बेचने के खिलाफ कार्यवाही करते हुये अवैध शराब व्यापारी को दबोच लिया। इसके बाद ही कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर संदेह के घेर मे आ गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालचंद पाडा के मालियो की हताई निवासी रतन पुत्र भंवरलाल सैनी अपने दूपहिया वाहन पर कपडे मे बैग मे अवैध देशी शराब के पव्वे लेकर जा रहा था। गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस के एएसआई हेमराज ने जेतासागर रोड से मीरागेट के बीच आरोपी को रोका तो उसके पास से अवैध देशी शराब के 54 देशी पव्वे बरामद किये गये। अवैध शराब बालचंद पाडा क्षेत्र मे बेचने के लिये ले जाई जा रही थी। जबकि संवाददता स्वयं कार्यवाही का प्रत्यक्षदर्शी था कोतवाली के पुलिस कर्मियो ने अवैध शराब के पव्वे ले जा रहे व्यक्ति को नागदी बाजार से पकडा जिसके बाद जीप से आरोपी को मय अवैध शराब के कोतवाली लाया गया पर पुलिस द्वारा कार्यवाही को जेतसागर रोड से करना बताया गया है। उल्लेखनीय है कि शहर का बालचंद पाडा, सथूर चुगी नाका क्षेत्र मादक पदार्थो, अवैध शराब के व्यापर का गढ बना हुआ पर कोतवाली थाना क्षेत्र मे अवैध कारोबार करने वाले पुलिस के सरंक्षण मे पनप रहे है। इससे पूर्व भी ऑपरेशन प्रहार के दौरान केातवाली पुलिस ने सथूर चुंगी नाके पर की गई अवैध गांजे की कार्यवाही का प्रेसनोट जारी नही किया गया था।