जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी अपने लेटेस्ट एंड्रॉइड टैबलेट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस डिवाइस को कल यानी 6 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है। इस टैबलेट में आपको 8000mAh की बैटरी और 11.35-इंच की स्क्रीन मिलती है। बता दें कि इस डिवाइस को 26000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

वनप्लस भारत में अपना लेटेस्ट एंड्रॉइड टैबलेट लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि इस डिवाइस को 6 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस पैड गो एंड्रॉइड टैबलेट को वनप्लस पैड का टोन्ड डाउन वर्जन बताया जा रहा है।

 

वनप्लस पैड को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। यह भी कहा जा रहा है कि ये टैबलेट किफायती कीमत आ सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

 

वनप्लस पैड गो की कीमत

फिलहाल इस डिवाइस की कीमतों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि इस डिवाइस को 26000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा।

वनप्लस पैड गो के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस पैड गो में आपको11.35-इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसमें 2.4K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और 7:5 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है।

वनप्लस पैड गो में क्वाड-स्पीकर होंगे, जिसे डॉल्बी एटमॉस से ट्यून किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में एक इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस भी मिलता है।

टैबलेट लो ब्लू लाइट तकनीक के साथ आता है, जो आंखों पर ज्यादा तनाव नहीं पड़ने देता है।

वनप्लस पैड गो दो वेरिएंट में आएगा ,जिसमें एलटीई और 5G सेल्युलर सपोर्ट होगा।

इसके अलावा इस डिवाइस को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा रहा है।

बैटरी की बात करें तो इस टैबलेट में 8,000mAh की बैटरी होगी, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है।