WhatsApp Chat Lock vs Archive Chat वॉट्सऐप पर प्राइवेट चैट के लिए आप कौन-से फीचर का इस्तेमाल करते हैं? हालांकि हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए चैट लॉक (Locked Chats) फीचर को पेश किया है। इस सीक्रेट फॉल्डर का इस्तेमाल प्राइवेट चैट के लिए कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले तक अर्काइव चैट का भी इस्तेमाल करने का ऑप्शन मौजूद रहा है।

वॉट्सऐप पर प्राइवेट चैट के लिए आप कौन-से फीचर का इस्तेमाल करते हैं? हालांकि, हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए चैट लॉक (Locked Chats) फीचर को पेश किया है। इस सीक्रेट फॉल्डर का इस्तेमाल प्राइवेट चैट के लिए कर सकते हैं।

क्या आप जानते हैं चैट लॉक से पहले भी प्राइवेट चैट के लिए एक खास फोल्डर की सुविधा चैटिंग ऐप वॉट्सऐप पर मौजूद थी। जी हां हम यहां, वॉट्सऐप के अर्काइव (Archived) फीचर का ही जिक्र कर रहे हैं।

अब यूजर के पास वॉट्सऐप पर Locked chats और Archived फीचर की सुविधा मौजूद है। दोनों ही फीचर का इस्तेमाल चैट को हाइड करने के लिए किया जाता है। बावजूद इसके ये दोनों ही फीचर एक-दूसरे से अलग काम करते हैं।

क्या है चैट लॉक फीचर

चैट लॉक फीचर के साथ वॉट्सऐप पर प्राइवेट चैट को एक सीक्रेट फोल्डर में रख सकते हैं। वॉट्सऐप अपने यूजर को इस फीचर के साथ चैट को सेफ और हाइड रखने के लिए लॉक करने की सुविधा देता है।

 

क्या है अर्काइव चैट फीचर

चैट लॉक फीचर की तरह ही अर्काइव चैट के साथ भी यूजर को एक अलग फोल्डर की सुविधा मिलती है। अर्काइव चैट के साथ यूजर अपनी प्राइवेट चैट को हाइड रख सकता है। हालांकि, इस फोल्डर को लॉक नहीं किया जा सकता है।

 

कब करें किस फोल्डर का इस्तेमाल

वॉट्सऐप के दोनों ही फीचर का इस्तेमाल जरूरत के मुताबिक किया जा सकता है। अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल प्राइवेट चैट के लिए करते हैं तो अर्काइव चैट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपका फोन किसी परिवार के सदस्य या दोस्त के हाथ में भी जाता है तो इस फोल्डर का इस्तेमाल न करें।

मोस्ट प्राइवेट चैट को लॉक्ड फोल्डर में ही रखना सेफ तरीका है। वहीं अगर आपका फोन किसी दूसरे के हाथ में नहीं जाता है तो आप लॉक चैट फोल्डर को बार-बार अनलॉक करने के झंझट से बच सकते हैं।