भारत रत्न प. मदन मोहन मालवीय के जीवन मूल्यों को जीवंत बनाए रखने के लिए स्थापित महामना मालवीय मिशन की दिल्ली एनसीआर इकाई मानव सेवा को सर्वोपरि मानकर अवसर विहीन बच्चों के लिए चलाए जा रहे कौशल विकास केंद्र के बच्चों द्वारा स्नेहा श्रीवास्तव (सचिव) व अन्य सहयोग से राखियां बनाई गईं और उन्हें राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित भारत की सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों के लिए भेजा गया।ले. जनरल. एके पुरी (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) के सहयोग से ये राखियां सीमा पर पहुंच गई हैं। सीमा के प्रहरी जवान रक्षाबंधन के अवसर पर इन राखियों को पाकर हर्षित और प्रसन्न होंगे। इनकी सफलता के लिए दिल्ली एनसीआर शाका के अध्यक्ष रोहित कुमार सिन्हा, महामंत्री अर्चना गुप्ता, केएन राय (संरक्षक), कार्यकारी अध्यक्ष हरि शंकर सिंह, कांता जोशी व अन्य सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया।