पन्ना/पवई- पन्ना जिले के पवई विधानसभा अंतर्गत आने वाले कल्दा क्षेत्र में आने वाले गांव मैं इस समय कांग्रेस पार्टी से टिकट लेने के लिए क्षेत्र की जनता से भरपूर जनसंपर्क कर रहे हैं एवं क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी जागरूकता अभियान चला रहे हैं एवं भ्रमण कर रहे हैं कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा जी ने भी कहां है कि हमें जो टिकट प्राप्त होने हैं उन टिकटों में कांग्रेश पार्टी से पवई विधानसभा के लिए श्री कुशवाहा जी को मिलेगी क्योंकि पवई विधानसभा में 35000 कुशवाहा समाज के वोटर एवं पन्ना जिला में तीनों विधानसभा में मिलाकर कॉल 80000 कुशवाहा समाज की वोट है जिसमें अभी तक जिले में कुशवाहा समाज को किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया इस बार कुशवाहा समाज जागरूक होकर भरपूर प्रयास कर रहा है की पार्टी पवई एवं पन्ना विधानसभा से सामान्य सीट होने के कारण कुशवाहा समाज को भी टिकट देना चाहिए जिस तहत पवई विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से श्री जवाहर लाल कुशवाहा जी दावेदारी कर रहे हैं और जनता ने भी मन बना लिया है कि यदि कांग्रेस पार्टी से श्री कुशवाहा जी दावेदारी करते हैं तो पवई विधानसभा से जनता उन्हें विधायक के रुप में देखना चाह रही है उसी तहत जवाहर लाल कुशवाहा जी पवई के क्षेत्र में इटाय बराहों मुरकुछु,सगरा, बछौर ककरी और एवं बहुत सारे गांव में भ्रमण किया और लोगों की समस्याओं को सुनकर प्रशासन से समस्या निराकरण की बात रखी जिसमे सबसे प्रमुख समस्या पानी की और बताया भी जब में एसडीओ था तो मैंने आपके क्षेत्र तेंदूघाट का बांध बंधवाया था जिससे हजारों किसान को फायदा मिल रहा है और पहाड़ी क्षेत्र में सर्वप्रथम पानी की व्यवस्था करेंगे जिससे और भी लोग भारी मात्रा में समर्थन मिल रहा है