गुनौर : नगर परिषद गुनौर में गांधी जयंती मनाई गई। गुनौर नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह की अगवाई में सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और भारत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नगर के गुन्नू सागर तालाब के घाटों की साफ सफाई का अभियान चलाया एवं नगर को स्वच्छ रखने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान अर्चना मलखान सिंह ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करके देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करेंगे। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह, उपाध्यक्ष चंदन सपेरा, पार्षद प्रतिनिधि प्रबल जैन, सुरेंद्र रैकवार , पार्षद रामपाल आदिवासी, पूनम सपेरा, नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे बड़ी संख्या में नगर के लोगों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया I

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं