तेरापंथ युवक परिषद् खारूपेटिया शाखा ने किया मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के आह्वान पर तेरापंथ युवक परिषद, खारूपेटिया शाखा ने तेरापंथ भवन, खारूपेटिया में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उल्लेखनीय है कि विश्व कि सर्वाधिक रक्तदान करने वाली संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद 25 सितंबर से 01 अक्टूबर तक रक्तदान स्मरणतोस्व का आयोजन अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत के साथ ही नेपाल, अमरीका, ब्रिटेन अनेक देशों में कर रही है। नमस्कार महामंत्र के पाठ के साथ आयोजित हुए शिविर में तेयूप के निवर्तमान अध्यक्ष चंचल बेद, सभा अध्यक्ष दीपक बैद, दिगम्बर जैन पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष राज कुमार पाटनी, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष मुकेश चोरड़िया, रजत शाखा मंत्री मुस्कान रणवीर, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू बेद, अणुव्रत समिति अध्यक्ष सरोज दुगड़ के अभिनंदन पश्चात मुख्य रूप से शिविर के प्रयोजक श्री धनराज बांठिया, युवा समाज सेवी बिमलेश कांकरिया, युवा कार्यकर्ता सौरभ शर्मा का प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।

इस शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त संग्रह हूवा। शिविर में पोरसभा नेत्री कृष्णा शाहा, जैन युवक परिषद अध्यक्ष विक्रमादित्य जैन, ट्रैफिक इंचार्ज जीतू मोनी कोलीता, मारवाड़ी सम्मेलन के अशोक नागोरी, विजय रणवीर साधुमार्गी जैन संघ के सुनील भूरा, अनिल भूरा, आदि ने उपस्थित होकर रक्त दातावो का उत्साह बढ़ाया। शिविर के आयोजन में मंत्री आशीष छाजेड़, पूर्वाध्यक्ष अमित बांठिया, ऋषभ बोथरा, बिनय सुराणा, संस्कार बेद, राजा गेल्डा, दीपक चोरड़िया, महावीर सुराणा, नवीन कोचर के साथ ही पूर्व अध्यक्ष सुभाष गेलरा, प्रकाश श्यामसूख, सभा मंत्री अजित बोथरा, कोषाध्यक्ष निर्मल नौलखा, मंच के सचिव मनीष तोषनीवाल, पूर्व अध्यक्ष पीयूष जैन आदि का सहयोग प्राप्त हुवा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक दीपक हीरावत और सह संयोजक पंकज श्यामसुखा से प्राप्त हुई।