मौसम विसेस्ज्ञ अंबालाल पटेल के पूर्वानुमान के मुताबिक निकट के भविष्य में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में तूफान आने की आशंका है. 30 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में दबाव बन जाएगा। जो 2 अक्टूबर तक और मजबूत होकर अरब सागर में आएगा। 12 अक्टूबर तक तूफान भयंकर रूप ले लेगा। यह तूफ़ान भीषण तूफ़ान से लेकर अत्यधिक भीषण तूफ़ान तक बन सकता है। जानकारी के लिए बयादे की
साल 2018 में गुजरात में भारी बारिश के बाद विनाशकारी चक्रवात ने कहर बरपाया था. जिसमे कई लोगों को जान-माल का नुकसान भी हुआ. इस बार एक बार फिर अंबालाल पटेल ने कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी की है. खास तौर पर अंबालाल पटेल ने कहा है कि, इस समय अरबसागर में भी एक मजबूत सिस्टम बनने की संभावना है. संभव है कि इसका रूट ओमान की ओर हो, लेकिन इस समय इसका रूट पता नहीं चल पाया है. बंगाल के चक्रवात प्रेटेलक की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. इस तूफान का असर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के अलावा गुजरात पर भी पड़सकता है. इस तूफान के कारण गुजरात के कुछ उत्तर पूर्वी हिस्से प्रभावित होंनेकी संभावना भी व्यक्त की गई है. अरब सागर में बदलाव के कारण 4 से 12 अक्टूबर तक तूफान का असर शुरू हो सकता है. जबकि 12 से 20 अक्टूबर के बीच बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवात बनने की संभावना भी व्यक्त की गयी है.
फिर आएगा तूफान.! अम्बालाल पटेल की भविष्यवाणी.! आएगा तूफान, 150 km की रफ्तारसे चलेगी आंधी,!
![](https://i.ytimg.com/vi/uMYx3aBFIy4/hqdefault.jpg)