समय के साथ साथ Ai ने लोगों और देशों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। लगभग हर टेक कंपनी अब अपने कस्टमर्स के लिए AI की सुविधा पेश करती है। फिलहाल हम आपको ये बताने वाले है कि गूगल ने अपनी जनरेटिव Ai सुविधाओं को टीनएजर्स के लिए शुरू कर दिया है। बता दें कि पहले ये सुविधा 13 से 17 साल वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं थे।

गूगल ने अपने जनरेटिव Ai फीचर्स को टीनएजर्स के लिए भी शुरू कर रहा है। यानी कि Google अब 13-17 ऐज ग्रुप के बच्चों को भी सर्च लैब्स में सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस को एक्सेस कर सकेंगे। लेकिन जरूरी बात ये है कि ये सेवा केवल अमेरिका में ही उपलब्ध है।

 

कंपनी ने बताया कि एआई-इन्फ्यूज्ड सर्च युवाओं को कठिन प्रश्नो के उत्तर हासिल करने में मदद कर सकता है जिनका उत्तर वो नियमित सर्च इंजन से नहीं पा सकते हैं। ताकि वो अपने हर सवाल के बेहतर जवाब पा सकते हैं।

 

किन यूजर्स को मिलेगा फायदा

कंपनी ने बताया कि इस हफ्ते से 13-17 साल के किशोर Google ऐप या Chrome डेस्कटॉप की मदद से सर्च लैब के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास Google अकाउंट का होना जरूरी है।

इस सुविधा में आपको SGE तक एक्सेस मिल रहा है। बता दें कि यह एक ऐसा टूल है जो आपको अपने सर्च के समय वेब पेज ब्राउज करना आसान और तेज बनाता है। इससे आप आसानी से जानकारी को खोज सकते हैं।

Google के SGE में सुधार

Google सर्च लैब्स यूजर्स के लिए SGE में ‘About this Result’ फीचर को पेश कर रहा है। यह एआई-द्वारा दी गई प्रतिक्रियाओं के लिए कॉन्टेक्स्ट देता है। इसमें यह भी बताया गया है कि SGE कैसे इन कॉन्टेक्स्ट को जनरेट करता है।

कंपनी का कहना है कि वह इस सुविधा को पर्सनलाइज्ड लिंक में जोड़ रही है, जिससे यूजर्स को एआई ओवरव्यू में इस्तेमाल वेब पेज को समझने में मदद मिलेगी।