World Cup 2023: टीम इंडिया को 2011 से यानी 12 साल से वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है. इस बार टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में घर में होने जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार है. रोहित पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. हालांकि टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को करारा झटका लगा है. एक तगड़ा ऑलराउंडर दूसरी बार वर्ल्ड कप खेलने से चूक गया.

टीम इंडिया को 2011 से यानी 12 साल से वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है. इस बार टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में घर में होने जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार है. रोहित पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. हालांकि टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को करारा झटका लगा है. एक तगड़ा ऑलराउंडर दूसरी बार वर्ल्ड कप खेलने से चूक गया. वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में अंतिम समय में एक बदलाव किया गया. चोट के कारण बाएं हाथ के स्पिनर और ऑलराउंडर अक्षर पटेल बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऑफ स्पिनर अश्विन को मौका दिया गया है. अश्विन की पिछले दिनों 20 महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई थी और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन भी किया था. अश्विन इससे पहले 2011 और 2015 में भी वर्ल्ड कप में उतर चुके हैं. 2011 में भारतीय टीम चैंपियन भी बनी थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन का रिकॉर्ड दमदार है.

अक्षर पटेल का दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया. इससे पहले 2015 में भी उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया था. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया गया, लेकिन उस टूर्नामेंट में अक्षर एक भी मैच नहीं खेल सके थे. इस बार वे चोट के कारण बाहर हो गए. पिछले 2 साल से वनडे में अक्षर ने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है. 1 जनवरी 2022 से वनडे के रिकॉर्ड को देखें, तो अक्षर ने 16 मैच की 14 पारियों में 30 की औसत से 300 रन बनाए. 2 अर्धशतक जड़ा. नाबाद 64 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 106 का रहा, जो निचले क्रम के बैटर के लिए अहम है.

अक्षर ने 14 विकेट भी झटके

29 साल के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने पिछले 2 साल में गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने 16 मैच की 15 पारियों में 35 की औसत से 14 विकेट लिए. 24 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. इकोनॉमी 4.90 कर रही. वर्ल्ड कप के लिए जब अक्षर पटेल को चुना गया था, तब ये कहा जा रहा था कि वे और रवींद्र जडेजा एक जैसे हैं. पिछले 2 साल के प्रदर्शन को देखें, तो अक्षर का खेल जडेजा के बराबर रहा है. जडेजा ने इस दौरान 18 मैच की 14 पारियों में 15 विकेट लिए. 37 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. इकोनॉमी 4.87 की रही.

संबंधित खबरें

WC Live: बाबर आजम ने जीता टॉस, पाकिस्तान की टीम करेगी बल्लेबाजी

जंपिंग जावेद, फील्डिंग के दौरान उतरी पेंट..जानें, World Cup की रोचक घटनाएं

World Cup के उद्घाटन मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, दिग्गज बैटर बाहर

2 मैच...7 दिन में कैसे पलट गई अश्विन की किस्मत? कटा WC का टिकट, जानें कारण

नेपाली बैटर ने 9 गेंदों में पूरी की फिफ्टी, तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्डआगे देखें…

नेपाली बैटर ने 9 गेंदों में पूरी की फिफ्टी, तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

जडेजा नहीं लगा सके हैं एक भी अर्धशतक

पिछले 2 साल में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बल्ले से कुछ अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने 18 मैच की 14 पारियों में 28 की औसत से 225 रन बनाए हैं. नाबाद 45 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है. स्ट्राइक रेट सिर्फ 64 का है. यानी अक्षर पटेल रन बनाने से लेकर औसत और स्ट्राइक रेट तक में जडेजा पर भारी हैं. हालांकि जडेजा के पास बड़ा अनुभव है. ऐसे में वे टीम की अहम कड़ी माने जा रहे हैं. 34 साल के जडेजा ने अब तक 186 वनडे खेले हैं. 13 अर्धशतक के सहारे 2636 रन बनाए हैं. औसत 32 का है. वहीं जडेजा 204 विकेट भी लेने में सफल रहे हैं. 36 रन देकर 5 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 7 बार 4 और एक बार 5 विकेट लिया है.

घर में अश्विन से अधिक विकेट ले चुके हैं जडेजा

भारतीय पिचों पर रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में अहम रहने वाले हैं. उन्होंने घर में अब तक 68 वनडे में 32 की औसत से 98 विकेट लिए हैं. वर्ल्ड कप की मौजूदा टीम की बात करें, तो रवींद्र जडेजा घर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 44 मैच में 69 विकेट लिए हैं. वहीं बाएं हाथ के एक और स्पिनर कुलदीप यादव ने 37 मैच में 61 विकेट झटके हैं. वर्ल्ड कप में इस तिकड़ी पर टीम का दारोमदार टिका है. वर्ल्ड कप के अपने वॉर्मअप मैच में भारत को 30 सितंबर को इंग्लैंड से भिड़ना है. वहीं भारत टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में 8 अक्टूबर को 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी.