टोयोटा रुमियन को कुल 3 वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें S G और V वेरिएंट शामिल हैं। तीनों की कीमतें अलग-अलग हैं। मिड वेरिएंट जी को छोड़कर सभी पर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिल जाएंगे जबकि फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट केवल बेस एस ट्रिम पर उपलब्ध है। टोयोटा ने भारत में ऑल न्यू Rumion MPV को 10 लाख 29 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पिछले महीने टोयोटो ने अर्टिगा रिबैज Rumion MPV को किफायती कीमत पर लॉन्च किया था। इस सीएनजी गाड़ी की इंडियन मार्केट में इतनी तगड़ी डिमांड है कि कंपनी को इसके लिए बुकिंग अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अभी उन लोगों को गाड़ी डिलीवर करना चाहती है, जिन्होंने हाल ही में बुकिंग करवाई थी।

कितनी है कीमत?

टोयोटा ने भारत में ऑल न्यू Rumion MPV को 10 लाख 29 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। Rumion MPV मारुति अर्टिका का रिबैज मॉडल की तरह है। इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मात्र 11 हजार रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं।

कुल 3 वेरिएंट में उपलब्ध

टोयोटा रुमियन को कुल 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें S, G और V वेरिएंट शामिल हैं। तीनों की कीमतें अलग-अलग हैं। मिड वेरिएंट जी को छोड़कर सभी पर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिल जाएंगे, जबकि फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट केवल बेस एस ट्रिम पर उपलब्ध है।