जब भी हम क्वालकॉम बोलते हैं तो जो सबसे पहली बात दिमाग में आती है। वह प्रोसेसर है जिसे हम स्मार्टफोन गैजेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में करते है। इस बार क्वॉलकॉम ने एक नया प्रोसोसर लॉन्च किया है जिसे मिड-रेंज को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हम Snapdragon 7s gen 2 की बात कर रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

चिपसेट बनाने वाली जानी मानी कंपनी क्वॉलकॉम ने मिड रेड स्मार्टफोन के लिए एक नया प्रोसेसर पेश किया है। इसे Snapdragon 7s gen 2 नाम दिया गया है। जी हां क्वालकॉम ने मिड-रेंज स्मार्टफोन के लिए एक खास और नया चिपसेट पेश किया है। यह 4nm प्रोसेस नोड पर तैयार किया गया है।

मिलेंगे कई खास फीचर्स

बताया जा रहा है कि इस चिप को Xiaomi के अपकमिंग फोन Redmi Note 13 Pro के साथ लॉन्च किया जाएगा। जैसा कि हम बता चुके है स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 को 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर तैयार किया है।

रैम और स्टोरेज ऑप्शन

बता दें कि इस चिपसेट को 12GB तक LPDDR5 रैम और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं इसमें स्नैपड्रैगन X62 5G मॉडेम भीा मिलता है, जो 5G मिलीमीटर वेव तकनीक का सपोर्ट करता है। स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 में USB 3.1 और क्विक चार्ज 4 तकनीक का भी सपोर्ट दिया गया है।

Snapdragon 7s gen 2 में क्वालकॉम स्पेक्ट्रा 12-बिट iPS की सुविधा मिलती है।