हाल ही में संपन्न जी20 समिट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपजि जो बाइडेन भारत यात्रा पर आए। समिट से इतर जब बाइडेन और पीएम मोदी के बीच बातचीत हुई, तो पीएम मोदी ने बाइडेन को रिपब्लिक डे के लिए खासतौर पर न्यौता दिया। इस बात की पुष्टि अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का कहना है कि जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया है। अमेरिकी राष्ट्रपजि जो बाइडेन को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के लिए पीएम मोदी द्वारा दिया गया ये आमंत्रण इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि भारत अगले साल क्वाड की लीडरशिप समिट की मेजबानी करने वाला है। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि का निर्धारण सामरिक, राजनयिक, कूटनीतिक, व्यापारिक और अंतरराष्ट्रीय भूराजनीति को देखते हुए किया जाता है इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। एल्बनीज और किशिदा के लिए भी हो रहे प्रयास इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज और जापानी पीएम फूमियो किशिदा को आमंत्रित कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के दावे को मानें तो भारत में अधिकारी इस अहम अवसर के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ ही एल्बनीज और किशिदा की उपलब्धता और सहमति के लिए प्रयास कर रहे हैं। आमतौर पर संबंधित अतिथि की अनौपचारिक सहमति के बाद ही आमंत्रण भेजा जाता है। हालांकि तीनों ही नेताओं का शेड्यूल अगले साल की शुरुआत में व्यस्त रहने वाला है। बाइडेन जहां 2024 में अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बिजी रहेंगे। जनवरी में उनका संभवतः आखिरी स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन हो सकता है। लेकिन इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत आने को लेकर काफी गंभीर रहेंगे, क्योंकि भारत और अमेरिका के संबंध ऐतिहासिक उंचाई पर हैं। वहीं पीएम एल्बनीज की बात करें तो 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया भी अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है। ऐसे में एल्बनीज की उसमें व्यस्तता स्वाभाविक है। वहीं, अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते में जापानी संसद का सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में जापानी पीएम किशिदा की वहां मौजूदगी रहेगी। 2015 में गणतंत्र दिवस परेड के लिए आए थे बराक ओबामा भारत ने 2018 में गणतंत्र दिवस परेड के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था। हालांकि घरेलू प्रतिबद्धताओं के कारण वे चाहकर भी तब भारत नहीं आ पाए थे। तब उसस साल की गणतंत्र दिवस परेड में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि थे। 2015 में, बराक ओबामा भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं