बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की एंट्री होने जा रही है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर थोड़ी ही देर में आधिकारिक तौर पर अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे। इससे पहले मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'आप सभी को 'जय बिहार' इतनी जोर से बोलना है कि कोई आपको और आपके बच्चों को बिहारी न कहे और यह एक गाली जैसा ना लगे। आपकी आवाज दिल्ली और बंगाल तक पहुंचनी चाहिए, जहां बिहार के छात्र हैं। इसे तमिलनाडु और बंबई तक पहुंचना चाहिए, जहां भी बिहारी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें पीटा गया।'पटना के वेटरनरी ग्राउंड में प्रशांत किशोर आज अपनी पार्टी जन सुराज का औपचारिक ऐलान करेंगे। पीके अपने शेखपुरा वाले घर से पदयात्रा करते हुए वेटरनरी ग्राउंड पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या समर्थक भी मौजूद रहें।वेटरनरी ग्राउंड के कार्यक्रम में 2 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया गया है। पटना की सड़कों पर जन सुराज के पोस्टर लगे हैं। पीके का दावा है कि एक करोड़ सदस्यों के साथ पार्टी का गठन किया जाएगा। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, नेतृत्व परिषद और संविधान की भी घोषणा की जाएगी।पार्टी की घोषणा से पहले प्रशांत किशोर 17 जिलों का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान वे 5 हजार किलोमीटर की पदयात्रा के साथ 5 हजार 500 गांवों में चौपाल और सभाएं कर चुके हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं