असम प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन एव उभरने के उद्देश्य लिए असम ओलंपिक संघ और असम सरकार के प्रयासों में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रभावशाली खिलाड़ियों के लिए "असम युवा ओलंपिक 2022" 22 जुलाई से 27 जुलाई तक गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा। उस अवसर पर असम ओलिंपिक संघ के संयुक्त सचिव हिरेन गोगोई के नेतृत्व में धेमाजी से गुवाहाटी तक "Torch Relay" का आयोजन किया जा रहा है।
आज "ओलंपिक ज्योति" मंगलदै खेल केंद्र पंहुचा ओर "ओलंपिक ज्योति" प्राप्त करने के बाद "ओलंपिक ज्योति " ले जाने वाली टीम को मंगलदै खेल संगठन द्वारा सम्मानित किया गया ।
मंगलदै खेल संगठन के अध्यक्ष एवं असम मत्स्य विकास निगम के अध्यक्ष गुरु जब्ती दास , उपाध्यक्ष प्रताप बरदोलोइ, संपादक अनुपम डेका, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे और इस ओलिंपिक ज्योति का भब्य स्वागत किया