सनातन और हिंदुत्व विरोध है इनकी बुनियाद : तरुण चुघ। पत्रकारों का बहिष्कार लोकतंत्र पर प्रहार।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा है कि परिवारवाद, आतंकवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार के पोषकों का महागठबंधन ने अपना गुप्त एजेंडा सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है। फिलहाल इनके दो एजेंडे सामने आ गए हैं, पहला सनातन धर्म का विरोध करना और दूसरा पत्रकारों को डराना और धमकाना। तमिलनाडु से उदय निधि ने सनातन को डेंगू, मलेरिया कहकर इसे समाप्त करने की बात कही तो बिहार के शिक्षामंत्री कुछ कुछ दिनों के अंतराल पर रामचरित मानस को अपमानित कर रहे हैं। इसके बावजूद श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की चुप्पी ने सिद्ध कर दिया है कि उनकी ही शह पर यह सब हो रहा है।