Westinghouse 55 inches Google TV Review अमेरिकी स्मार्ट टीवी ब्रांड वेस्टिंगहाउस (Westinghouse) भी मैदान में उतर चुका है। पिछले महीने कंपनी ने Westinghouse Quantum Series 55-inches TV को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 28999 रुपए रखी गई है। हमने इस टीवी को करीब 1 महीने तक इस्तेमाल किया है। आज हम आपके लिए रिव्यु लेकर आए हैं। क्या इस स्मार्ट टीवी को खरीदना एक अच्छा फैसला होगा या नहीं?
आजकल मार्केट में 55 इंच डिस्प्ले साइज वाली स्मार्ट-टीवी का डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गया है। जब से ओटीटी ऐप्स ने मार्केट में एंट्री किया है तब से स्मार्ट टीवी की पॉपुलैरिटी भी बढ़ गई है। ऐसे में कई स्मार्ट टीवी कंपनियां भारतीय मार्केट में कई स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर रही हैं।
अमेरिकी स्मार्ट टीवी ब्रांड वेस्टिंगहाउस (Westinghouse) भी मैदान में उतर चुका है। पिछले महीने कंपनी ने Westinghouse Quantum Series 55-inches TV को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 28,999 रुपए रखी गई है। हमने इस टीवी को करीब 1 महीने तक इस्तेमाल किया है। आज हम आपके लिए रिव्यु लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि क्या इस स्मार्ट टीवी को खरीदना एक अच्छा फैसला होगा या नहीं?
डिजाइन
सबसे पहले आपको हम डिजाइन के बारे में बता देते हैं। डिजाइन की बात करें तो ये स्मार्ट टीवी काफी हल्की और पतले बेजल्स के साथ आती है। इसका डिजाइन काफी प्रीमियम दिया गया है। टीवी के बॉटम में Westinghouse ब्रांडिंग के साथ एक पावर इंडीकेटर दिया गया है।
टीवी के साथ आपको वॉल माउंट के साथ स्टैंड सपोर्ट देखने को मिलता है। डिजाइन के मामले में ये स्मार्ट टीवी काफी प्रीमियम लगती है। टीवी के नीचे दो 48W के दमदार साइड स्पीकर लगे हैं जो DTS TruSurround टेक्नोलॉजी और Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं।
आसान भाषा में कहें तो टीवी की डिस्प्ले काफी ज्यादा ब्राइट और नेचुरल कलर के साथ आती है। इसमें आपको कलर्स काफी बढ़िया देखने को मिलते हैं। इस टीवी में Super Contrast, Wide Color Gamut और एंड्रॉइड 11 का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के मामले में Westinghouse एक शानदार स्मार्ट टीवी है।
साउंड
इस टीवी में 2 स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसका साउंड आउटपुट 48 वॉट है। इसका साउंड काफी लाउड है। साथ ही टीवी में कई सारे प्रीसेट ऑडियो मोड दिए गए हैं, जिससे घर में सिनेमा हाल जैसे साउड का लुत्फ उठा पाएंगे। अच्छी बात यह है कि टीवी की आवाज तेज करने पर टीवी के स्पीकर्स के साउंड की आवाज फटती नहीं है। इसकी साउंड क्वॉलिटी काफ क्लियर और लाउड है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टविटी के मामले में इस स्मार्ट टीवी में 3 एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं। साथ ही वाई-फाई और इथरनेट की सुविधा मिलती है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो कंपनी ने इस मामले में फिलहाल कोई कॉस्ट कटिंग नहीं की है। इसके अलावा टीवी में स्क्रीन मिररिंग और ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है। इसमें आपको ALLM, eARC, Bluetooth 5.0 का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।
रिमोट
Westinghouse टीवी का रिमोट काफी कॉम्पैट और हल्का है। इसमें Amazon Prime Video, Youtube, Netflix के लिए अलग बटन दिए गए हैं। साथ ही इसके सबसे आगे वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। जिससे बोलकर टीवी को ऑपरेट किया जा सकता है। रिमोट में कई सार अन्य बटन जैसे पावर, वॉल्यूम और होम बटन दिए गए हैं। इस टीवी का रिमोट लैग नहीं करता है। इसका टैपिंग रेस्पॉन्स काफी अच्छा दिया गया है।