पन्ना।
जितेंद्र कुमार दहायत बने समाजवादी पार्टी पन्ना का जिला महासचिव
समाजवादी पार्टी ज़िलाध्यक्ष दशरथ सिंह यादव ने दिलाई सदस्यता
बड़ी पार्टियों तो ठीक कम वोट बैंक वाली समाजवादी पार्टी मैं भी गुटबाज़ी
पिछले चुनाव मैं मिले थे मात्र 3000 वोट इसके बाद भी टिकिट की मारा मारी
समाजवादी पार्टी के नेता और अपने आप को प्रत्याशी बता रहे महेंद्र पाल वर्मा का प्रचार प्रसार करना और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह यादव को उनकी कार्यशैली पसंद ना आना चर्चा का विषय बनी हुई है महेंद्र पाल लोधी अपने को प्रत्याशी बताते हुए अपना जनसंपर्क स्टार्ट कर दिया वही सपा जिलाध्यक्ष कहते है यह बिकाऊ है कपड़े की तरह पार्टी बदलते है और पन्ना का प्रत्याशी होना चाहिये सपा के सिर्ष नेतृत्व से मिलकर सिकायत करेंगे ……..
वहीं इसी बीच सपा ज़िलाध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी का जितेंद्र दहायत को जिलासचिव नियुक्त किया है जितेंद्र दहायत को समाजवादी पार्टी का गुनौर बिधानसभा से संभावित प्रत्याशी भी बताया है
वहीं एक और महेंद्र पाल वर्मा अपने आप को पन्ना विधान सभा का प्रत्याशी बता रहे है वहीं महेंद्र पाल लोधी के गुट से सोने लाल प्रजापति गुनौर से दावेदार है वहीं सपा जिलाध्यक्ष दशरथ यादव जितेन्द्र दहायत को ज़िला सचिव बनाकर गुनौर बिधानसभा का संभावित उम्मीदवार बता रहे है
देखना यह है कि समाजवादी पार्टी मैं ज़िलाध्यक्ष दशरथ यादव महेंद्र पाल वर्मा को चुनाव लड़ने से रोक पाते है या फिर महेंद्र पाल वर्मा ख़ुद चुनाव लड़ेंगे और अपने समर्थकों को पन्ना की तीनों बिधानसभा पर चुनाव लड़ाते है