देव शिल्पी श्रीश्री विश्वकर्मा पुजा के कुछ ही दिन शेष रह गये और समस्त राज्य की भांति रोहा क्षेत्र में श्री विश्वकर्मा पुजा की तैयारी जोरशोर से करने के क्रम में मृन्मय प्रतिमा निर्माण में व्यस्त है रोहा,चापरमुख के मुर्तीकार।
रोहा,चापरमुख क्षेत्र में श्रीविश्वकर्मा सहित विघ्नहर्ता गणेश पुजा और शारदीय दुर्गोत्सव की तैयारी विभिन्न समितियों द्वारा जोरशोर से की जा रही है साथ ही श्री विश्वकर्मा पुजा आयोजन को लेकर टेम्पो चालक संघ, वाहन चालक संघ,श्रमिक संघ द्वारा तैयारी सी जा रही है ईसी क्रम में रोहा नतुनचारिआली स्थित और चापरमुख मारवाड़ी पट्टी में मुर्तीकारों द्वारा आगामी विश्वकर्मा,गणेश और शारदीय दुर्गोत्सव के लिए प्रतिम निर्माण में दिनरात व्यस्त है।रोहा नगर के बिचोबिच चार सहित रोहा,चापरमुख क्षेत्र में कुल पंद्रह सौलह पुजा समितियों द्वारा दुर्गोत्सव की तैयारी की जाने के साथ ही रोहा पुरानीचारिआली दुर्ग पुजा उत्सव उद्जापन समिति ईसबार पच्चीस वर्ष संपूर्ण करने पर रजत जयंती वर्ष धुमधाम से मनाने के लिए तैयारी जोरशोर से की जा रहीहै।तेरह लाख रुपये का बजट निर्धारित कर समिति केदारनाथ मंदिर की थीम पर माता रानी का भव्य पंडाल निर्माण करने के साथ ही आमंत्रित कंठशिल्पी द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ ही नामपार्टीयों द्वारा नामकीर्तन का आयोजन करेगी।